हिमाचल : कोरोना संक्रमण दर घटी लेकिन मृत्यु दर में हुआ इजाफा, सभी को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

By: Ankur Sat, 05 Feb 2022 9:54:45

हिमाचल : कोरोना संक्रमण दर घटी लेकिन मृत्यु दर में हुआ इजाफा, सभी को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना का दौर जारी हैं जहां हर दिन आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण दर में कमी आ रही हैं तो मृत्यु दर में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 7100 लोगों की सैंपलिंग में 650 नए संक्रमित मिले हैं। वहीँ, आज प्रदेश में प्रदेश में 1546 लोग ठीक हुए है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 6637 रह गई है। प्रदेश के अस्पतालों में 50 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या 250 है जबकि 95 फीसदी मरीज घरों में ही आइसोलेट हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। लिहाजा, प्रदेश में तीसरी लहर का ज्यादा असर नहीं है।

लेकिन मौत अभी भी हिमाचल प्रदेश में चिंता का कारण बनी हुई हैं. शनिवार को छह और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा और शिमला के दो-दो, जिला हमीरपुर और मंडी के एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। जनवरी 2022 में प्रदेश भर में 123 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि फरवरी में पांच दिन के भीतर 40 लोग दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में मृत्युदर 1.68 से बढ़कर 1.70 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी रेट 95 फीसदी ही है। प्रदेश में जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, उनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि चार दिन के भीतर लोगों का बुखार उतर रहा है।

ये भी पढ़े :

# इस महिला को पसंद नहीं हैं अपने हमउम्र मर्द, युवा लड़कों के साथ करती हैं रोमांस

# एडल्ट कंटेंट बनाने वाली युवती का अंजान फैन निकला उसी का पिता! देख रहा था अपनी बेटी के न्यूड फोटोज और वीडियो

# PM मोदी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति का किया लोकार्पण, बोले- रामानुजाचार्य ने जाति भेद खत्म करने का काम किया

# इस महिला की जिंदगी में चमत्कार बनकर आया कोरोना, दूर हुई जन्मजात बीमारी

# VIDEO : आखिर ऐसा क्या हुआ कि कपड़े उतार बर्फीले पानी में कूद गया शख्स, चहरे पर आ जाएगी मुस्कान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com